Uses of Clonafit Tablet in Hindi : क्लोनाफिट टेबलेट के उपयोग हिंदी में 

By | April 24, 2022

Uses of Clonafit Tablet in Hindi : क्लोनाफिट टेबलेट के उपयोग हिंदी में 

Uses of Clonafit Tablet in Hindi

Uses of Clonafit Tablet in Hindi

Uses of Clonafit Tablet in Hindi : क्लोनाफिट 0.25mg टेबलेट का उपयोग सीजर के बीमारी की रोकथाम के लिए करते है। यह एक ऐंटी – एपिलेप्टिक और एक एन्टी – कंवलसेन्ट के रूप में भी जानते है। इस दवा को पैनिक अटैक को नियंत्रण करने के लिए भी सेवन करते हैं। यह दवा बेंजोडायजेपाइन नमक डावाओ के समूह से संबंधित है , क्लोनाफिट 0.25mg टेबलेट हमारी नशों और मस्तिष्क पर शांत प्रभाव उत्पन्न करने का काम भी करती है। 

अकेले या 1 सहायक के रूप में क्लोनाफिट 0.25mg टेबलेट वैरीअंट,पेटिट माल ,एनकेनेटिक ,मयोक्लोनिक सीजर्स ,पेटिट माल को सीजर्स के उपचार के लिए उपयोग करते हैं। जो कि यह सुक्किनीमिडेस के लिए अनुत्तरदायी है और इसका उपयोग हम एगोराफोबिया के साथ में या फिर इसके बिना भी पैनिक डिसऑर्डर्स के इलाज में भी करते हैं। 

Cetirizine tablet uses in hindi – सेटरिजिन टैबलेट का उपयोग हिंदी में

क्लोनाफिट 0.25mg टेबलेट एक ट्रैंक्विलाइजर की तरह काम करता है ,यह अन्तर्ग्रथनी संचरण को बाधित करता है क्लोनाफिट 0.25mg टेबलेटसेरोटोनिन के उपयोग को कम करती है और यह चिंता और दौरे का इलाज करने के लिए बिलकुल सक्षम है। क्लोनाफिट 0.25mg टेबलेट की खुराक आपकी स्तिति के आधार पर ही डॉक्टर द्वारा बताई जाएगी ,की अब तक उपचार के लिए आपकी प्रतिकिरिया कैसी रही ,और साथ ही आपकी उम्र भी और जब बच्चों की बात आती है तो उम्र एक निर्धारित फैक्टर रहता है। 

पहली बार में दुष्प्रभावों को किसी भी तरह की जटिलताओं से बचने बचाने के लिए वयस्कों के लिए कम खुराक की सलाह दी जाती है।  इस दवा से दुष्प्रभाव एक मरीज से दूसरे मरीज पर निर्भर करते हैं और यह सलाह दिया था कि आप इस दवा का सेवन करने का निर्णय लेने से पहले एक न्यूरोलॉजिस्ट से सलाह लेकर इस दवा का सेवन करें।

 इसके अलावा भी अचानक इस दवा का सेवन खत्म कर देने से लक्षण वापस आने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं जैसे कि मांसपेशियों में ऐंठन मूड स्विंग आदि बीमारियां। 

क्लोनाफिट 0.25mg टेबलेट का उपयोग कब किया जाता है ? ( When is Clonafit 0.25mg tablet used? )

नीचे लिखें गई बीमारियों में से क्लोनाफिट 0.25mg टेबलेट  का उपयोग करते हैं-

  •  दौरे डिसऑर्डर
  •  निद्रा रोग
  •  घबराहट
  •  पैनिक अटैक

क्लोनाफिट 0.25mg टेबलेट के विपरीत संकेत क्या हो सकते हैं ? ( What are the contraindications of Clonafit 0.25mg Tablet ? )

  • लिवर रोग
  •  ग्लूकोमा
  •  गर्भावस्था
  •  एलर्जी

क्लोनाफिट 0.25mg टेबलेट के दुष्प्रभाव क्या है ? ( What are the side-effects of Clonafit 0.25mg Tablet? )

  • चक्कर आना
  • उनींदापन 
  •  अवसाद
  •  गति  भंग
  •  अनियंत्रित शारीरिक गतिविधियां 
  •  डिसरथरिया
  •  थकान 
  •  डर्मेटाइटिस
  •  स्मृति  हनी
  •  दस्त
  •  कब्ज
  •  खांसी
  •  राइनाइटिस
  •  अनियमित मासिक धर्म 

क्लोनाफिट टेबलेट कैसे काम करती है ? ( How does Clonafit Tablet work? )

Uses of Clonafit Tablet in Hindi : क्लोनाफिट दवा एक केमिकल मैसेंजर के एक्शन को बढ़ाकर काम करती है ,जोकि मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं की असामान्य और अत्यधिक तेज़ गति को कम करता है। 

Zincovit tablet uses in hindi : ज़िन्कोविट टेबलेट का इस्तेमाल हिंदी में

क्लोनाफिट टेबलेट को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए ? ( How should Clonafit tablet be used? )

  • क्लोनाफिट टेबलेट हैबिट फार्मिंग दवा है ,इसलिए क्लोनाफिट टेबलेट को डॉक्टर की सलाह पर ही नियमित रूप से लें। 
  • क्लोनाफिट टेबलेट को खाना के साथ में या फिर खली पेट भी सेवन कर सकते है ,और इस टेबलेट को बीच से तोड़कर ,कुचलकर या चबाकर नहीं खाना है ,बल्कि टेबलेट को पानी के साथ ऐसे ही निगल लेना है। 
  • क्लोनाफिट टेबलेट की डोज को अपने अनुसार काम या ज्यादा नहीं लेना है दवा को डॉक्टर की बताई गयी निर्धारित रूप में ही लेना है। 
  • क्लोनाफिट टेबलेट को अपने निर्धारित समय पर सेवन करने को ध्यान रहना चाहिए और अगर आप इस दवा को निर्धारित समय में नियमित रूप[ से सेवन कर रहे तो इससे आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा और टेबलेट को रोज एक ही समय पर लेना चाहिए। 

किन परिस्तित्यों में क्लोनाफिट टेलेंट का सेवन नहीं करना चाहिए  ( Under what conditions should I not take Clonafit Talent? )

एलर्जी – ( Allergies )

क्लोनाफिट टेबलेट में मौजूद सामान्य तत्व या निष्क्रिय तत्व की एलर्जी के मरीजों के उपयों करने के लिए अनुशंषित नहीं है। 

लिवर की बीमारी में  ( in liver disease )

रोगी की स्वस्तिक स्तिति बिगड़ने के जोखिम  कारण सामान्य लिवर की बीमारी वाले मरीजों को उपयोग करने के लिए सलाह नहीं दी जाती 

 नेरो- एंगल  गिलोकोमा ( Nero-angle gilcoma )

रोगी की स्थिति बिगड़ने के जोखिम के कारण नेरो एंगल ग्लूकोमा मेडिकल चेकअप के बाद  इस बीमारी के मरीज को क्लोनाफिट टेबलेट खाने की सिलाई नहीं दी जाती 

क्लोनॉफिट टेबलेट का सेवन करने से पहले हमें क्या पता होना चाहिए ?  ( What should we know before consuming Clonofit tablet? )

आत्महत्या की प्रवृत्ति  ( suicidal tendencies )

आत्महत्या की प्रवृत्ति के बढ़ते जोखिम के कारण सावधानी पूर्वक क्लोनॉफिट टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए ,मरीज की मनोदशा व व्यवहार के बदलाव होने पर उस पर कड़ी नजर रखनी चाहिए 

 बड़ी हुई लार  ( increased saliva )

Uses of Clonafit Tablet in Hindi : इस दवा के सेवन से लार में बढ़ोतरी हो सकती है, सेक्रेशन में कठिनाई वाले मरीजों को दवा के निर्देशित करते समय सावधानी अधिक बरतनी चाहिए यह जोखिम विशेष रुप से रेस्पिरेट्री डिसऑर्डर वाले मरीजों मैं अधिक होती है इस दवा का सेवन करने से पहले अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में बताएं इसके बाद ही दवा का सेवन करें 

 पोरफायरिया ( porphyria )

क्लोनॉफिट टेबलेट का उपयोग पोरफायरिया कि स्थिति वाले  रोगियों मैं करते समय सावधानी बरतने के सुझाव दिए जाते हैं क्योंकि इससे स्थिति बिगड़ने का खतरा बढ़ सकता है

ड्राइविंग या ऑपरेटिंग  मशीन  ( driving or operating machine ) 

क्लोनॉफिट टेबलेट के उपयोग से कुछ रोगियों को   नींद या चक्कर भी  आ सकते हैं यदि आप इस दवा के सेवन से उपचार के दौरान इन लक्षणों में किसी भी लक्षण का अनुभव महसूस हो तो ड्राइविंग या मशीनरी ना चलाएं 

Combiflam Tablet Uses In Hindi – कॉम्बिफ्लेम का उपयोग हिंदी में, फायदे और नुकसान ( साइड इफेक्ट )

बुजुर्ग ( elderly ) 

क्लोनॉफिट टेबलेट उन व्यक्तियों को अत्यधिक सावधानी से करना चाहिए जिनकी उम्र 65 साल या 65 साल से ज्यादा है 

ओबेसिटी ( obesity )

क्लोनॉफिट टेबलेट का उपयोग ओबेसिटी से पीड़ित व्यक्तियों  को सावधानी से करना चाहिए इस दवा का सेवन करते समय मरीज की स्थिति की बारीकी से निगरानी की जाति

प्रेगनेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग  ( Drug use in pregnancy and lactation ) 

क्या गर्भावस्था या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए क्लोनॉफिट टेबलेट का सेवन करना सुरक्षित रहेगा ? ( Is it safe for pregnant or lactating women to take Clonofit tablet? )

गर्भाशय में होने वाले नुकसान के बढ़ते जोखिम के कारण प्रेग्नेंट महिलाओं को क्लोनॉफिट टेबलेट  इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं दिया जाता है और इसी तरह स्तनपान कराने वाली महिलाओं को को भी प्रेग्नेंट महिलाओं की तरह सेम नियमों का पालन करना होता है इसलिए इन्हें भी इस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए 

रिएक्शन  ( Reaction ) 

कौन सी दवाइयां क्लोनॉफिट टेबलेट  के साथ इस्तेमाल करने से रिएक्शन कर  शक्ति हैं ? ( Which medicines will react with Clonofit tablet? )

क्लोनॉफिट टेबलेट के रिएक्शन को लेकर डॉक्टर्स से सुझाव ले कुछ दवाएं नीचे लिखे हैं जिनके साथ में सेवन करने से विशेष रूप से रिएक्शन होता है 

  • एटेनोलोल
  • कार्बन जैपिन
  • कोडीन 
  •  सिटीरीजन

Neurobion forte tablet uses in hindi – न्यूरोबिओन फोर्ट टेबलेट का इस्तेमाल हिंदी में

क्या क्लोनॉफिट टेबलेट  किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है ? ( Does Clonofit Tablet interact with any food? )

क्लोनॉफिट टेबलेट को किसी भी प्रकार के फूड्स के साथ सेवन नहीं किया जा सकता और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करें

क्लोनॉफिट टेबलेट के  सामान्य खुराक क्या है ? ( What is the usual dosage of Clonofit tablet? ) 

सीजर डिसऑर्डर वाले वयस्कों के लिए प्रारंभिक खुराक 1 दिन में डेढ़ मिलीग्राम से ज्यादा नहीं लेनी चाहिए जब तक सीजर्स अपने पर्याप्त नियंत्रण में नहीं आ जाता तो दवा की डोज को 0.5 ग्राम से 1 मिलीग्राम हर दो या 10 दिनों में बढ़ाया जा सकता है 

अगर क्लोनॉफिट टेबलेट  की खुराक छूट जाए तो क्या करना चाहिए ? ( What if I miss a dose of Clonofit Tablet? )

Uses of Clonafit Tablet in Hindi : अगर आप क्लोनॉफिट टेबलेट की खुराक लेना भूल गए हैं तो जैसे ही आपको याद आए तो जल्द से जल्द नियमित खुराक का सेवन करें और अगर आपकी अगले निर्धारित समय की खुराक का समय नजदीक हो तो फिर छुट्टी हुई खुराक को सेवन ना करें  और टेबलेट को डबल डोर कभी ना लें। 

Neurobion forte tablet uses in hindi – न्यूरोबिओन फोर्ट टेबलेट का इस्तेमाल हिंदी में

Combiflam Tablet Uses In Hindi – कॉम्बिफ्लेम का उपयोग हिंदी में, फायदे और नुकसान ( साइड इफेक्ट )

Sinarest uses in Hindi – सिनारेस्ट का इस्तेमाल सही तरीके से कैसे करें ?

Dolo 650 uses in Hindi – डोलो 650 उपयोग, खुराक, मूल्य, संरचना और साइड इफेक्ट्स

Azithromycin tablet uses in hindi – एजिथ्रोमाइसिन का उपयोग हिंदी में और साइड इफेक्ट्स

Cetirizine tablet uses in hindi – सेटरिजिन टैबलेट का उपयोग हिंदी में

Zincovit tablet uses in hindi : ज़िन्कोविट टेबलेट का इस्तेमाल हिंदी में

निष्कर्ष – दोस्तों हिंदी में हेल्प पाओ किसी भी प्रकार की चिकित्सा और उपचार प्रदान नहीं करता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आप हिंदी में हेल्प के लिए हमारी की वेबसाइट www.hindimehelppao.com विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हिंदी में हेल्प पाओ के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। UP to 50% of on Amazon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *