Ibuprofen tablet uses in hindi : आइबुप्रोफ़ेन टैबलेट का इस्तेमाल हिंदी में

By | March 10, 2022

Ibuprofen tablet uses in hindi : आइबुप्रोफ़ेन टैबलेट का इस्तेमाल हिंदी में

Ibuprofen tablet uses in hindi : आइबुप्रोफ़ेन टैबलेट

Ibuprofen tablet uses in hindi : आइबुप्रोफ़ेन टैबलेट

Ibuprofen tablet uses in hindi : आइबुप्रोफ़ेन टैबलेट का इस्तेमाल सामान्यता बुखार बदन दर्द ,हाथ पैरो में चिभान के लिए उपयोग की जाती है, 
इस दवासे शरीर में कोई खतरनाक बीमारी नहीं होती है।  से हमारे शरीर को तुरंत लाभ मिलता है ,यह दवा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ को ठीक बनाये
रखने मेंमदद करती है ,यह दवा छोटे बच्चों को देने योग्य नहीं होती है क्योकि इस दवा से बच्चों में पेट की बीमारी होने की आशंका होती है।

यह दवा प्रेग्नेंट महिलाओं को भी नहीं दी जाती क्योकि उसके गर्भाशय में पल रहे बच्चे को नुक्सान पहुंचाती है ,इसलिए इस दवा गर्भवती महिलाओं को नहीं देते हैं। 

Ibuprofen tablet uses in hindi : आइबुप्रोफ़ेन टैबलेट दवा के उपयोग 

Ibuprofen tablet uses in hindi : आइबुप्रोफ़ेन टैबलेट का इस्तेमाल बदन दर्द के लिए उपयोग की जाती है ,यह दवा हमारे शरीर के अंदर कोशिकाओं में जाकर न्यूरोट्रांस्मीटर को रोक देती है। जिससे हमारे शरीर में होने वाले इन्फेक्शन की संख्या व्ही पर रुक जाती है।

और हमारे शरीर के स्वास्थ्य को ठीक बने रखती है। 

आइबुप्रोफ़ेन टैबलेट दवा को कम इन्फेक्शन में उपयोग करते हैं

Ibuprofen tablet uses in hindi : आइबुप्रोफ़ेन टैबलेट का इस्तेमाल सामान्यता शरीर में दर्द एवं स्वांस नली में इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए उपयोग करते हैं 

जोड़ों में दर्द को भी ठीक करने में ibuprofen दवा का उपयोग करते हैं। 

इस दवा का उपयोग बुखार के लिए भी किया जाता है क्योंकि बुखार का मतलब हमारे शरीर में इन्फेक्शन हो जाना जोकि हमारे शरीर की शैल कमजोर होने लगती हैं 

अतः हम इस दवा की सहायता से इन्फेक्शन को ख़तम करते हैं। 

Ibuprofen को खांसी या जुखाम में उपयोग

Ibuprofen tablet uses in hindi : आइबुप्रोफ़ेन टैबलेट यह दवा जुखाम के लिए अति आवश्यक है क्योंकि यह दवा फैलते हुए इन्फेक्शन को रोकने में हमारी मदद करती है जिससे जुखाम धीरे -धीरे सही होने लगता है ,जुखाम सही  साथ-साथ खांसी में भी इसका लाभ देखने को मिलता है यह दवा बहुत उपयोगी होने के कारण डॉक्टर ibuprofen टेबलेट  का उपयोग ज्यादा करते हैं।

Ibuprofen का महावारी में उपयोग 

ibuprofen दवा महिलाओं की महावारी होने के दौरान इस दवा को उपयोग करने के लिए डॉक्टर सलाह देते हैं क्योकि यह दवा सामान्य होती है और दर्द को कम कर देती है। 

Ibuprofen का पीठ दर्द में उपयोग 

पीठ में होने वाला वह दर्द है ,जो की आमतौर पे हड्डियों , मांसपेशियों ,तंत्रिका ,रीढ़ की हड्डीजोड़ो के द्वारा महसूस किया जाता है।  

पीठ में होने वाले दर्द को हमेशा पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द ,पीठ के निचले हिस्से में दर्द व् गर्दन दर्द को कई भागों में विभाजित कर सकते हैं। यह अचानक से होने वाला दर्द या स्थायी दर्द भी है,यह दर्द लगातार या कुछ देर बाद भी हो सकता है। यह दर्द एक ही हिस्से में या अलग -अलग हिस्सों में भी हो सकता है ,यह दर्द हल्का और ज्यादा भी हो सकता है।  यह दर्द हाँथ में और भुजा में भी फ़ैल सकता है और दर्द के आलावा इसमें कमजोरी या झुनझुनाहट सुन्न जो जाना इस तरह के कई लक्षण पाए जाते हैं। 

इसलिए इन सभी प्रकार के दर्द में ibuprofen का उपयोग व इस्तेमाल करते हैं। 

Ibuprofen कैसे काम करता है

Ibuprofen  एक दर्दनाशक टेबलेट है, जो एंजाइम के बनने को रोकने का काम करती है ,जिसे हम साइक्लो -ऑक्सीनेज कहते हैं जो प्रोस्टाग्लैंडीन का संश्लेषण दर्द ,बुखार ,सूजन जैसे लक्षणों से जुड़ा होता है। इसलिए ibuprofen प्रोस्टाग्लैंडीन संश्लेषण को रोककर सभी लक्षणों में राहत देती है। 

Ibuprofen का सेवन कैसे करते हैं 

Ibuprofen 2 रूपों में मिलती है 

  1. सिरप 
  2. गोलियां (टेबलेट )
  • Ibuprofen सिरप का उपयोग करने से पहले अच्छी तरह से बोतल को हिलाते हैं ,नापने वले चमच्च का उपयोग करके ही डॉक्टर की साला अनुसार खुराक लेनी है। 
  • Ibuprofen की टेबलेट को अच्छी तरह से निगलकर खाना है ,टेबलेट को तोड़कर नहीं खाना है 

Ibuprofen की टेबलेट को पीसकर या चबाकर तरल पदार्थ जैसे – दूध ,पानी  के साथ खाना चाहिए। 

Ibuprofen से संबंधित प्रश्न या उनके जवाब 

प्रक्या गर्भवती महिलाएं ibuprofen का उपयोग कर सकती हैं ?

उ – गर्भवती महिलाओं को ibuprofen का उपयोग करने से पहले डॉक्टर का सुझाव जरूर लें,

यह टेबलेट को गर्भावस्था और तीसरे चरण के दौरान उपयोग करते हैं तो यह पेट में पल रहे बच्चे को हानि पंहुचा सकती है। 

इसलिए ibprofen का उपयोग करने से पहले सावधानी बरतें। 

प्र क्या स्तनपान के दौरान ibuprofen का उपयोग करने से क्या होगा ?

उ –स्तनपान कराने वाली माताओं और बहनो को ibuprofen का उपयोग सावधानी से करें ,पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से सुझाव जरूर लें। 

प्रयदि ibuprofen की खुराख लेना भूल जाएँ तो क्या होगा ? 

उ – यदि आप लोग ibuprofen की खुराक लेना भूल गए है तो दवा सही से काम नहीं करेगी क्योंकि दवा के प्रभावी कार्य के लिए ,आपके शरीर में हर समय दवा की एक निश्चित मात्रा मौजूद होती है। इसलिए आप को जब भी मिस्ड दवा की खुराक याद आये तो आप उसी समय दवा का इस्तेमाल कर सकते है ,और अगर उसी समय में दूसरी खुराक लेने का समय है तो आपको एक ही खुराक लेनी है। 

प्रअगर ibuprofen को अधिक मात्रा में ली जाय तो क्या होगा ?

उ – यह दवा का प्रयोग अगर बतायी गयी खुराक से अधिक खाने में हमारे शरीर के लिए हानिकारक प्रभाव पड़ेंगे ,और इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। 

जैसे – उल्टी ,पेट की खराबी और मतली आदि साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं ,

इसलिए इसको उपयोग करने से पहले ये देख ले की कितनी कहानी है ,अगर आप भूल गए हैं तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही उपयोग करें। 

प्रक्या ibuprofen लेने के बाद ड्राइव कर सकते हैं ?

उ – ibuprofen लेनेकी वजह से सिर दर्द ,चक्कर आना ,नींद और हल्का सिर दर्द जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं ,इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए आप ड्राइव न करे तो अच्छा है.

नहीं तो यह हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकती है। 

प्रक्या किसी विशेष खाद्य पदार्थ को लेने से बचना चाहिए?

उ – किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ ले सकते हैं अभी तक इसे किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ  लेने से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है इसलिए आप ibuprofen का उपयोग किसी भी खाद्य पदार्थ  ले सकते हैं। 

प्रक्या यह दवा नशे की लत है ?

उ – यह दवा को आपको जब तक लेना है जब तक आपके शरीर से दर्द पूरी तरह ख़तम न हो जाय ,

जैसे ही दर्द से छुटकारा मिल जय तो आप दवा को बंद कर दें ,नहीं तो ये रेक्शन कर सकती है। 

जिससे हमारे शरीर को क्षति हो सकती है।

 प्रयदि  ibuprofen दवा एक्सपायर हो चुकी है और हम खा ईहे हैं तो क्या होगा ?

उ – एक्सपायर हो चुकी दवा खाने से बचना है ,दवा खाने से पहले ही हमें उस पर लिखी हुई तारीख  देखनी है अगर दवा एक्सपायर है तो आप वापस करके दूसरी ले सकते हैं बूत आप एक्सपायर दवा का उपयोग न करे ,

अन्यथा ये हमें हानिकारक साबित हो सकती है इसलिए दवा खाने से पहले देखना ह की दवा एक्सपायर तो नहीं है। 

Ibuprofen के प्रभाव एवं परिणाम   

यह मरीज की खुराक ,उसकी उम्र और उसकी समस्या पर निर्भर करते हैं। 

यह 30 से 60 मिनट में ही अपना प्रभाव एवं दर्द से आराम मिलने लगता है। 

भंडारण 

  • इसे कमरे में तापमान पर प्रकाश और नमी से बचाकर रखे 

इसे फ्रिज में नहीं रखते 

टिप्स 

  • यदि आपको पहले से ही पेप्टिक अल्सर हो तो इसे सावधानी से इस्तेमाल करें 
  • यदि आपको सिस्टमिक ल्यूपस  एरिथेमैटोसस हो|

यह क्योंकि पेट या आंत में खून बहने का कारन बन सकता है तो एन.एस.एड्स. को केवल न्यूनतम खुराक पर और सबसे कम समय के लिए निर्धारित किया जाना चाहिए।

Neurobion forte tablet uses in hindi : न्यूरोबिओन फोर्ट टेबलेट का इस्तेमाल हिंदी में

Combiflam Tablet Uses In Hindi : कॉम्बिफ्लेम का उपयोग हिंदी में, फायदे और नुकसान ( साइड इफेक्ट )

Sinarest uses in Hindi – सिनारेस्ट का इस्तेमाल सही तरीके से कैसे करें ?

Dolo 650 uses in Hindi : डोलो 650 उपयोग, खुराक, मूल्य, संरचना और साइड इफेक्ट्स

Azithromycin tablet uses in hindi : एजिथ्रोमाइसिन का उपयोग हिंदी में और साइड इफेक्ट्स

Cetirizine tablet uses in hindi :: सेटरिजिन टैबलेट का उपयोग हिंदी में

निष्कर्ष – दोस्तों हिंदी में हेल्प पाओ किसी भी प्रकार की चिकित्सा और उपचार प्रदान नहीं करता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आप हिंदी में हेल्प के लिए हमारी की वेबसाइट www.hindimehelppao.com विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हिंदी में हेल्प पाओ के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। UP to 50% of on Amazon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *