दोस्तों भविष्य की बात हो और नास्त्रेदमस की बात न हो तो ये एक बेमानी होगी भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है, ये कोई कह नहीं सकता लेकिन भविष्य को लेकर हमेशा से चर्चा होती रही है. आज से कई सदियों पहले लगभग 15 वी सदी में दुनिया के बारे में फ्रांसीसी भविष्यवेत्ता नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी जिसको पूरी दुनिया के लोग यकीन करते थे
उसकी वजह है कि उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी लगभग सभी सच साबित हुई. इसी क्रम में 2020 के लिए उनकी भविष्यवाणी मानवता के लिए अच्छी खबर नहीं हैं. आइए, हम आपको बताते हैं कौन थे नास्त्रेदमस भविष्यवाणियों के बारे में –
नास्त्रेदमस के अनुसार 2020 में एक नए युग की शुरुआत होगी. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार 2020 में इस सदी का सबसे बड़ा आर्थिक संकट भी आएगा. हालांकि भविष्यवाणी को छोड़ भी दें तो अमेरिका और चीन के टकराव के चलते पुरी दुनिया की अर्थव्यवस्था की हालत काफी खस्ता है अमेरिका बोलता है की चीन ने इस वाइरस को बना कर छोड़ा है और चीन कहता है की ये अमेरिकी सैनिको की ये चाल है जो की इस दुनिया के लिए बिलकुल ख़राब है। (और पढ़ें—- )
नास्त्रेदमस अनुसार जब तीसरा विस्व युद्ध चल रहा होगा तब आकाश से एक उल्कापिंड हिंद महासागर में गिरेगा और समुद्र का सारा पानी धरती पर फैल जाएगा, जिसके कारण धरती के अधिकांश राष्ट्र डूब जाएंगे। नास्त्रेदमस ने 2020 को बहुत ही हिंसक साल बताया है. वर्तमान स्थिति की बात करें, तो यहां भारत के अलावा, फ्रांस समेत मध्य – पूर्व के ज़्यादातर देशों में भी हिंसा अपने चरम पर है।
साल 2020 के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों की व्याख्या करने वालों की मानें तो इस साल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश की जा सकती है. जिसमे अमेरिकी राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रम्प नाम आ सकता है। ये पूरे विश्व के लिए बहुत प्रलयंकारी होगा।
नास्त्रेदमस की सभी भविष्यवाणियां चौपाइयों के रूप में हैं, जो 15वीं सदी में लिखी गई थीं। ये भविष्यवाणियां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। एक ऑनलाइन यूजर का दावा है कि नास्त्रेदमस की एक चौपाई 2:53 में शायद कोरोना वायरस का ही जिक्र है। इस चौपाई में कहा गया है कि समुद्र से सटे एक शहर में बड़ी महामारी फैलेगी, जिसके लाखों लोग शिकार होंगे। कहा जा रहा है कि जिस शहर का जिक्र नास्त्रेदमस ने किया है, लगता है वह चीन का वुहान शहर ही है। यहां समुद्री जीवों का कारोबार होता है।
(और पढ़ें—- )
(और पढ़ें—- )
अगर आप कोई सुझाव या किसी भी प्रकार की कोई जानकारी देना चाहते है तो आप हमें मेल (contact@hindimehelppao.com) कर सकते है या Whatsapp (+919151529999) भी कर सकते हैं|