Betnesol tablet uses in hindi : बेटनेसोल टैबलेट का उपयोग हिंदी में 

By | June 22, 2021

 

Betnesol tablet hindimehelppao.com

Betnesol tablet hindimehelppao.com

Betnesol tablet uses in hindi : बेटनेसोल टैबलेट का उपयोग हिंदी में 

Uses of betnesol tablet in hindi : किस प्रकार कार्य करता है बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet )?

बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol) एक प्रकार का  स्टेरॉइड मेडिसिन है जिसका उपयोग अलग – अलग परिश्थितियों और सीरियस इलनेस के दौरान रोगी को दी जाती है। कोर्टिकोस्टेरोइड (corticosteroids) मेडिसिन ग्रुप  से बेटनेसोल इंजेक्शन और टैलबेट आता  है। बेटनेसोल इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से शरीर के कोर्टिकोस्टेरोइड बूस्ट होते हैं तथा बॉडी की इंफ्लामेशन दूर होती है। बेटनेसोल इंजेक्शन इस्तेमाल करने से  रोगी के शरीर के किसी स्थान में  रेडनेस, स्वेलिंग यानी सूजन आदि में कमी आती है।

 हमारे शरीर की किन परिस्थितियों में डॉक्टर आपको बेटनेसोल इंजेक्शन लेने की सलाह दे सकता है?

  • यदि रोगी का अस्थमा का इलाज चल रहा हो
  • शरीर के कई हिस्सों में हुए एलर्जी के इलाज के दौरान
  • किसी दवा के द्वारा रिएक्शन के दौरान
  • बॉडी इंफ्लामेशन  होने पर
  • आंखों का लाल होना या आंखों में किसी प्रकार की समस्या होने पर
  • शरीर के आर्गन रिप्लेसमेंट के दौरान
  • शरीर के किसी हिस्से की सर्जरी, चोट या फिर संक्रमण के दौरान

किन किन तत्वों से बना है बेटनेसोल  टेबलेट (Betnesol tablet)?

बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet ) में कैमिकल कंपोजीशन के रूप में बेटामेथासोन (Betamethasone ) पाया जाता है। जिन केमिकल प्रोडक्शन की वजह से हमारे शरीर में सूजन होती है उन केमिकल्स को बेटामेथासोन कॉर्टिकोस्टेरॉइड कम करने का काम करते हैं जिससे सूजन आसानी से हट जाती हैं। बेटामेथासोन ब्लड डिसऑर्डर, मल्टिपल स्केलेरोसिस, अल्सरेटिव कोलाइटिस आदि समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है।

बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet ) का सामान्य खुराक कितना होता है?

बेटनेसोल  टेबलेट या इंजेक्शन  चिकित्सककी सलाह पर लिया जाता है।  चिकित्सक आपको दिन में एक बार बेटनेसोल इंजेक्शन (Betnesol tablet uses in hindi )और दो बार टेबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं।  यदि किसी  रोगी को गंभीर समस्या है तो बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet ) या इंजेक्शन के दिन में दो से तीन डोज भी दिए जा सकते हैं। यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है, बेहतर होगा कि आप  अपने चिकित्सक  से बेटनेसोल के  खुराक के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

Dolo 650 uses in Hindi – डोलो 650 उपयोग, खुराक, मूल्य, संरचना और साइड इफेक्ट्स

बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet ) के ओवरडोज या आपात स्थिति में क्या करना चाहिए?

बेटनेसोल इंजेक्शन या टैबलेट के अधिक डोज लेने पर शरीर में कई प्रकार के दुष्प्रभाव दिखने लग सकते हैं। यदि बेटनेसोल इंजेक्शन ओवरडोज हो गया है और रोगी के शरीर में गंभीर लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत ही अपने चिकित्सक से संपर्क करें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जय इसके निर्धारित मात्रा से अधिक सेवन करने से रोगी के शरीर में विभिन्न प्रकार के साइड इफेक्ट्स नजर आने लगते हैं  जोकि अत्यंत घातक हो सकते हैं।

बेटनेसोल (Betnesol)  की कोई खुराक भूल जाने पर क्या करना चाहिए?

 यदि बेटनेसोल इंजेक्शन या टैबलेट  की खुराक मिस हो जाए तो याद आते ही  सबसे पहले उसे लगवाना या लेना चाहिए। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें।  याद रहे आपको एक साथ दो खुराकों का सेवन  नहीं करना है। इससे  रोगी की स्थिति बिगड़ सकती है। किसी भी दवा का ओवरडोज या मिस डोज होने पर तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श करें। 

Neurobion forte tablet uses in hindi – न्यूरोबिओन फोर्ट टेबलेट का इस्तेमाल हिंदी में

बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet )  का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

बेटनेसोल (Betnesol) इंजेक्शन को वेंस में धीमे-धीमे दिया जाता है और मसल्स में डीप इंजेक्शन दिया जाता है । चिकित्सक  रोगी की स्थिति पर तय करता है  कि इंजेक्शन कैसे दिया जाना है। बेटनेसोल टैबलेट या इंजेक्शन  कि जितनी खुराक चिकित्सक ने बताया है सिर्फ उतने ही ले, आप को यह सुनिश्चित करना है कि राहत मिलते ही टैबलेट का  इस्तेमाल करना बंद नहीं करना है अन्यथा समय से पहले बंद करने पर शरीर में समस्या फिर उत्पन्न  हो सकती है। बेटनेसोल (Betnesol tablet uses in hindi) का उपयोग करने के  उपरांत अगर आपको बुखार या संक्रमण या एब्नॉर्मल डिप्रेशन के  सिम्टम्स दिखते हैं तो  अपने चिकित्सक को अवश्य बताएं वह आपकी डोज में बदलाव कर सकता है।  बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet )  को खाली पेट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।  UP to 50% of on Amazon

बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet )  या इंजेक्शन से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में 

बेटनेसोल (Betnesol) टेबलेट या इंजेक्शन लेने पर कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट अस्थाई  तौर पर हो सकते हैं और अपने आप ही ठीक  भी हो जाते हैं। वहीं कुछ साइड-इफेक्ट्स बहुत गंभीर भी हो सकते हैं। अगर आपको भी बेटनेसोल लेने के बाद शरीर में कुछ समस्या का अहसास हो तो  अपने चिकित्सक को इस बारे में  अवश्य बताएं। ऐसी स्थिति में एक भी पल की देरी ना करते हुए अपने चिकित्सक से सलाह लें या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत जाएं क्योंकि आपकी एक पल की लापरवाही आपके शरीर को अधिक नुकसान पहुंचा सकती है इस दवा से होने वाले कुछ प्रमुख साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं जिन्हें हमने नीचे शेयर किया है :-

  • आपके ब्लड में शुगर का लेवल अत्यधिक हो जाना
  • अनावश्यक आपको कंफ्यूजन होना
  • यूरिन बार-बार पास होना
  • बार-बार मुंह सूखने का अहसास  होना
  • अनिद्रा
  • अत्यधिक भूख का एहसास होना
  • कमजोरी का एहसास  होना
  • हार्टबर्न  जैसी समस्या
  • पोटेशियम का लो हो जाना
  • असामान्य रूप से स्किन में चेंजेज होना
  • चेहरे पर पिंपल दिखाई  देना
  • घाव देर से भरना
  • ठंड  का अत्यधिक एहसास होना 
  • असामान्य खांसी का बढ़ जाना
  • गले में खराश  होना
  • रोगी के बिहेवियर में चेंज आना
  • पीरियड्स में बदलाव होना
  • सिर दर्द की समस्या  हो जाना
  • पसीना ज्यादा  आने लगना
  • थोड़े काम में भी थकान अत्यधिक लगना

सीरियस साइड इफेक्ट्स

  • सीने में जकड़न होना
  • बुखार  होना
  • त्वचा का रंग नीला  पड़ जाना
  • शारीरिक इंफेक्शन  इत्यादि।

 यहां पर सभी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं बताए गए हैं यदि आपको उपरोक्त में से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नजर आता है तो तुरंत अपने चिकित्सक या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। 

Betnesol tablet uses in hindi

कौन – कौन सी दवाइयां बेटनेसोल (Betnesol) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

 यदि आप बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet) का  इस्तेमाल कर रहे हैं तो याद रखें की अन्य दवाओं का सेवन ना करें।  यदि आप किसी प्रकार का सप्लीमेंट ले रहे हैं तो उसे भी तुरंत बंद कर दें क्योंकि वह बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet) उसके साथ रिएक्शन कर सकता है यदि आप समय रहते अपने चिकित्सक से सलाह लेंगे तो रिएक्शन से बच सकते हैं दवा का रिएक्शन शरीर में दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकता है।  यहां सभी दवाओं की लिस्टिंग तो नहीं की जा सकती परंतु कुछ दवाएं निम्नलिखित हैं जिनके साथटेबलेट (Betnesol tablet) रिएक्शन कर सकती है  जैसे:-

  • निओरल (Neoral)
  • रिफामेट (Rifamate)
  • सेंडीम्यून (Sandimmune)
  • कोमाडिन (Coumadin)
  • रिफाडिन (Rifadin)
  • रिफाटर (Rifater)
  • सॉल्फोटन (Solfoton)
  • राइमाक्टेन (Rimactane)
  • डाइलाटिन (Dilantin)

क्या बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet) एल्कोहॉल  या खाने के साथ रिएक्शन करती है?

बेटनेसोल (Betnesol) लेने के दौरान शराब का सेवन कत्तई नहीं करना चाहिए। बेहतर होगा कि आप इस बारे में एक बार अपने चिकित्सक से जानकारी प्राप्त कर लें।

बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet) को किन जगहों पर स्टोर करना चाहिए ?

बेटनेसोल (Betnesol) इंजेक्शन को स्टोर करने के लिए 25 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त है और  बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet)  को स्टोर करने के लिए 28 डिग्री सेल्सियस का तापमान  उपयुक्त होता है। आप बेटनेसोल को स्टोर करने के लिए ऐसे कमरे का चयन करें, जिसका तापमान नियंत्रित हो, यानी न तो बहुत कम हो और न ही बहुत ज्यादा। बेटनेसोल को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें। बेटनेसोल को स्टोर करने के लिए बाथरूम या ठंडी जगह (जैसे कि फ्रिज) में न रखें। बेटनेसोल को खरीदते समय एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।

बेटनेसोल टेबलेट (Betnesol tablet) किन किन रूपों में उपलब्ध है ?

  1. इंजेक्शन
  2. सिरप
  3. टैबलेट

Neurobion forte tablet uses in hindi – न्यूरोबिओन फोर्ट टेबलेट का इस्तेमाल हिंदी में

Combiflam Tablet Uses In Hindi – कॉम्बिफ्लेम का उपयोग हिंदी में, फायदे और नुकसान ( साइड इफेक्ट )

Ultracet tablet uses in hindi – अल्ट्रासेट टेबलेट का प्रयोग हिंदी में

Sinarest uses in Hindi – सिनारेस्ट का इस्तेमाल सही तरीके से कैसे करें ?

Dolo 650 uses in Hindi – डोलो 650 उपयोग, खुराक, मूल्य, संरचना और साइड इफेक्ट्स

Azithromycin tablet uses in hindi – एजिथ्रोमाइसिन का उपयोग हिंदी में और साइड इफेक्ट्स

Cetirizine tablet uses in hindi – सेटरिजिन टैबलेट का उपयोग हिंदी में

Zincovit tablet uses in hindi : ज़िन्कोविट टेबलेट का इस्तेमाल हिंदी में

निष्कर्ष – दोस्तों हिंदी में हेल्प पाओ किसी भी प्रकार की चिकित्सा और उपचार प्रदान नहीं करता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आप हिंदी में हेल्प के लिए हमारी की वेबसाइट www.hindimehelppao.com विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हिंदी में हेल्प पाओ के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। UP to 50% of on Amazon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *