महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के श्रोत – Important poshak tatvo ke srot

By | March 26, 2020
Hindi Me Help Pao

पोषक तत्वों के श्रोत – Poshak tatvo ke srot

आपके द्वारा लिए जाने वाले आहार से आपको सभी तरह के पोषक तत्व मिलते हैं। कुछ खाद्य पदार्थों में किसी एक पोषक तत्व की अधिकता हो सकती है। आपको अपने आहार में अपनी एक ही खाद्य सामग्री रखने की अपेक्षा सभी तरह के खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए, जिससे आपको पूर्ण पोषण मिले । पोषक तत्वों के श्रोतों का एक चार्ट दिया गया है जिससे आप आसानी से जान सके की किस तरह के आहार में कितने तरह के तत्त्व मौजूद होते है|

सिलिकॉन:
सेब
संतरे
कच्ची पत्ता गोभी
गाजर आदि।

सेलेनियम:
सूरजमुखी के बीज
चिकन
पनीर
दालें
काजू आदि।

क्रोमियम:
ब्रोकली
अंगूर का रस
आलू
लहसुन
तुलसी आदि।

 
विटामिन बी 2:
गेहूं
लाल मिर्च
शतावरी
दूध
किशमिश आदि।

विटामिन बी 3:
कॉफी
अनाज
सोया मिल्क
ओटमील आदि।

विटामिन बी 6:
अंडे
चिकन
पालक
मटर
केला आदि।

विटामिन बी 5:
मशरूम
चीज
एवोकाडो
दालें आदि।

विटामिन बी 7:
बादाम
पालक
मशरूम
ब्रोकली
फूलगोभी आदि।

विटामिन बी 9:
सरसों का साग
शलजम
कसूरी मेथी
चुकंदर
सोयाबीन आदि।

विटामिन बी 12:
दूध
अंडे
अनाज
मछली आदि।

आयरन:
खजूर
तरबूज
अनार
अंगूर
मेथी आदि।

कैल्शियम:

सोयाबीन
भिंडी
बादाम
संतरा
ब्रोकली आदि।

आयोडीन:

दही
ब्राउन राइस
मुनक्का
पालक
आयोडीन युक्त नमक आदि।

सोडीयम:
पनीर
गाजर
अंडे
पालक
चुकंदर
दूध आदि सोडियम के मुख्य स्त्रोत होते हैं।

अगर आप कोई सुझाव या किसी भी प्रकार की कोई जानकारी देना चाहते है तो आप हमें मेल (contact@hindimehelppao.com) कर सकते है या Whatsapp No. (+919151529999) भी कर सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *