कोरोना के मामलों का सीधा अपडेट आप तक : Corona (Covid 19)

By | March 26, 2020
Corona Live Update
कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस (कोविड-19) के बारे में प्राथमिक जानकारी
कोरोना वायरस यानी कि Corona-virus disease (COVID-19) बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है. जिसका शरीर प्रोटीन से बना होता है| कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है. आकार में इस छोटे वायरस ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला मामला जानकारी में आया. इस संक्रमण से प्रभावित लोगों में बुखार, सर्दी-जुखाम, खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ पाई गई थी. डाक्टरों ने पाया ये लक्षण सार्स से काफी मिलते-जुलते हैं. नोवल कोरोना वायरस (एनसीओवी/कोविड-19) कोरोना वायरस परिवार का सातवां वायरस है. अब छह तरह के कोरोना वायरस सामने आए हैं. इसकी अनुवांशिक संरचना 80 फीसदी तक चमगादड़ों में पाए जाने वाले सार्स वायरस जैसी मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *